मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा- आज सुबह से लेकर दोपहर तक भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों की सूचना पर तेन्दूखेड़ा पुलिस ने दो जगह अवैध रूप से जा रही शराब पकड़ी जिसे पकड़ने उपरांत उन लोगों को थाने लेकर आये जो अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे थे पहली शराब की सूचना पुलिस को सुबह लगी जहां भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी और बस स्टैंड से 45 पाव के साथ दो आरोप भी पकड़े बाद में दोपहर के समय राममंदिर के समीप एक ऑटो में 25 पाव प्लेन के पाव पकड़े और एक आदमी को आरोपी बनाया गया तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी ने बताया कि सुबह से लेकर दोपहर तक दो जगह अवैध शराब पकड़ी गई है जिसमें तीन लोगों को पकड़ा गया है और उनपर अवैध रूप से शराब ले जाने की कार्रवाही की गई है।
– विशाल रजक मध्यप्रदेश