नागल/ सहारनपुर- चार दिन पहले नागल देवबन्द हाईवे पर निरंकारी सत्संग भवन के सामने अपने भाई के साथ गांव लौट रही युवती पर दो अज्ञात युवकों द्वारा तेजाब फेंकने के घटना में पुलिस अभी तक कुछ खुलासा नहीं कर पाई । इतना ही नहीं पुलिस ने आसपास के क्षेत्र एवं कस्बे के एक दर्जन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है । जबकि कुछ को अभी भी हिरासत में ले रखा है ,जिनसे पुलिस बहुत ही बारीकी से हर पहलू पर जांच कर रही है। गत गुरुवार को साधारणसिर निवासी एक युवती कस्बे में अपनी मां के साथ ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है शाम करीब सात बजे जब वह अपने भाई के साथ बाइक से गांव लौट रही थी, तो हाईवे पर सत्संग भवन के सामने मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने उस पर तेजाब डाल दिया था। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई थी, घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें काम कर रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी बराबर मामले की निगरानी कर रहे हैं। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में शामिल युवक पुलिस की पकड़ से कुछ ही दूर है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।उधर आज शाम बसपा सांसद हाजी फजलुर रहमान पीड़िता के घर पहुंच कर उसका हालचाल जाना, एवं उसके परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बुरी तरह फेल है । इस तरह की हाईवे पर घटना का हो जाना अपने आप में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने पीड़िता के परिजनों को विश्वास दिलाया कि वह घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर जल्द खुलासे की मांग करेंगे । और पीड़िता के लिए अच्छे इलाज के लिए वह अपनी सांसद निधि से भी सहयोग करेंगे।उनके साथ राशिद अल्वी, इरफान कुरेशी, इकबाल अहमद, सलमान, सलीम, निशान्त चौधरी, मोहित नौसरान, नौशाद, शावेज ,सतीश कुमार आदि शामिल रहे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर