बरेली। फरीदपुर मे शनिवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। इससे दोनों की इलाज से पहले ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। एक अन्य हादसे मे घायल बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके साथ ही एक मजदूर ने तेजाब पीकर जन दे दी। पुलिस ने चारों शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना फरीदपुर क्षेत्र के फरखपुर तकिया निवासी अहमद (50 वर्ष), और उनके पुत्र नाजिर (22 वर्ष) की शनिवार को फरीदपुर के पचौनी गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जिला अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजनों ने बताया कि नाजिर और अहमद पचौमी गांव में स्थित ईट भट्टे पर काम करते थे। रोजाना की तरह लगभग बाइक से ईट भट्टे पर काम करने को अपने घर से निकले थे। उनके कुछ दूरी पर नाजिर का भाई इशरत भी दूसरी बाइक पर उसी ईट भट्टे पर काम करने जा रहा था लेकिन अहमद और नाजिर की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने ईट भट्टे से कुछ पहले ही टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया। कुछ दूरी पर पीछे चल रहे इशरत ने जब उन्हें घायल अवस्था में देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना के बाद मृतकों के घर वाले भी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक नाजिर एक बेटी का पिता था जबकि अहमद 4 बच्चों का पिता था।।
बरेली से कपिल यादव