भमोरा, बरेली। मंगलवार की दोपहर देवचरा बल्लिया रोड पर चम्पतपुर पुलिया के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उप निरीक्षक जुगमेन्दर सिंह वालियान ने बताया कि देवचरा बल्लिया रोड पर चम्पतपुर पुलिया के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से आयी बाइक को टक्कर मार दी टक्कर लगने से चालक संजय कुमार निवासी चम्पतपुर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद बैन का चालक अपनी कार छोडकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल भेज कर कार कब्जे मे ले ली है।।
बरेली से कपिल यादव