पीलीभीत – पीलीभीत के बीसलपुर कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर में रात लगातार तेज बारिश हुई इस घनघोर बारिश होने के कारण एक व्यक्ति का मकान गिरकर मलवा के रूप मे बदल गया जिसमें लेटे हुए उसी घर के परिजन काफी रूप से घायल हो गए जिसमें मकान स्वामी रामस्वरूप की पत्नी रामवती देवी कि सर में चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई और उसकी 3 बेटियां ज्योति कुंती कुमकुम के मकान गिरने से काफी चोट आई साथ ही मकान मे साे रहे उनके देवर रजनीश उनकी पत्नी बसंती और 1 साल क बेटा अनिकेत भी बुरी तरह से घायल हो गया माेहल्ले के सभी लाेग आ गये जिनके द्वारा मकान के मलवे मे फसे लाेगाे काे बहार निकाला गया व पुलिस काे सूचना दि गयी जिसके चलते माैके पर पहुची पुलिस ने महिला के शव काे कब्जे मे ले लिया आैर पीलीभीत पाेसमार्टम के लिए भेज दिया मकान मे घायल हुऐ सभी लाेगाे काे बीसलपुर के सरकारी अस्पताल मे भर्ती करा दिया ।
-ऋतिक द्विवेदी (ब्यूरो ) पीलीभीत