बरेली। मण्डल भर में रविवार सुबह मौसम ने अचानक ऐसी करवट बदली कि तेज आंधी-तूफान के साथ साथ आसमान में चारों ओर अंधेरा छा गया। इस बीच कुछ जगहों पर जोरदार बारिश भी हुई। खबर है कि कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। तेज आंधी से कई इलाकों में जोरदार आंधी की वजह से पेड़ भी उखड़ गए। मौसम विभाग के शनिवार को ही इसकी पूर्वानुमान जताते हुए बता दिया था कि रविवार को दिन में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार वाली हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी का यह रुख बना नहीं रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार के दिन बरेली मण्डल भर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। धूल-भरी तेज हवाओं से चारों और धुंध छा गई है। साथ ही सड़कों से लेकर आसमान तक धूल ही धूल दिखाई दे रही है। जिससे चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव