बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- रबड़ फैक्ट्री में सोमवार की रात तेंदुए ने हिरण का शिकार कर उसे उतारा मौत के घाट रबड़ फैक्ट्री के आसपास के गांवों के लोगों में दहशत।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गार्ड रविन्द्र सिंह रबड़ फैक्ट्री में डिस्टलरी प्लांट से तीन नंबर रास्ता की तरफ स्टारियान प्लांट की तरफ गये उसी प्लांट के पास एक मरे हुये हिरण को पड़ा देखा तो उसके पास पहुंचे हिरण का पीछे का हिस्सा खाया हुआ था और बहुत दूर तक उसके चढ़ने के निशान भी बने हुये थे। उन्होंने तुरंत वनविभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी तालाब के पास नर्सरी का काम चल रहा है वहाँ से वन विभाग के कर्मचारी रबड़ फैक्ट्री में पहुंचे तो उन्होंने देखा एक हिरण का पीछे से खाया हुआ पड़ा था।
वन विभाग रेंजर रौतेला ने बताया हिरण मारा तो है लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि किसने मारा है।तेंदुआ इस तरह से नही मरता है वह तो गर्दन पर वार करता है लेकिन इसकी गर्दन साफ है ऐसा लग रहा है कि जंगली कुत्तों ने घेरकर इसका शिकार किया है या कोई लकड़बग्घा ने मारा होगा तभी पीछे से खाया हुआ है, इससे पहले भी एक नीलगाह का तेंदुआ ने शिकार किया था तब उसकी गर्दन पकड़ कर उसे मारा था। वह लग रहा था कि उसका शिकार तेंदुआ ने किया है लेकिन इस हिरण को देख कर नहीं लग रहा इसका शिकार तेंदुआ ने किया है यह किसने मारा है यह नही कहा जा सकता।
पिंजरा और कैमरे के बारे में बताया कि कैमरे उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं वह सोहलवा सजीव सेंचुरी बलरामपुर गए हुए हैं।वहाँ से आएंगे उन्हें आवश्यकता थी तो कैमरे वहीं पर हैं अभी हमारे लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहे और पिंजड़ा भी नही मिल पा रहा है जब मिल जायेगा तब लग पाएगा। रबड़ फैक्ट्री में वनविभाग रेंजर्स आर पी रौतेला, वन दरोगा श्रीपाल सिंह, माली टीकाराम पहुंचे थे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट