बरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की आवश्यक बैठक मे गुरुवार को कार्यालय में प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम सब लोगों ने संकल्प लिया है जिस देश ने भी भारत के दुश्मनों की मदद की है और भारत की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने का काम किया है, उन देशों के साथ व्यापार नही करेंगे। तुर्की और अजरबैजान के सामान का पूर्णतया बहिष्कार करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। पूरे उत्तर प्रदेश के व्यापारियों से आह्वान किया गया कि तुर्की दुश्मनों के साथ मिल गया है इसलिए उसको सबक सिखाना चाहिए और इस समय किसी का कारोबार बंद करना ही सबसे बड़ा सबक सिखाना होगा। तुर्की और अजरबैजान से आने वाले सेब, खुमानी, मोती, सोना, सीमेंट, मार्बल का पूर्णतया बहिष्कार किया जाएगा। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि व्यापार मंडल की टीम बनाकर सभी जगह छापामारी करेंगे कि कोई व्यापारी किसी प्रकार से तुर्की का सामान बेच तो नही रहा है। जो भी सामान युद्ध विराम के बाद आया होगा उसको नष्ट करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में संजीव चांदना, दुर्गेश खटवानी, मनमोहन सब्बरवाल, दर्शन लाल भाटिया, दिलीप गुप्ता, ईशन गुप्ता, रचित गुप्ता, ईशान सक्सेना, मोहसिन आलम प्रकाश आयलानी व विपिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव