बागपत – खुले में शौच करोगे तो लगेगा जुर्माना अक्सर ये आपने जरूर सुना होगा लेकिन क्या कभी सुना है कि खुले में शौच पर किसी की मौत का सजा मिल सकती है यकीनन ये आपको एक तुग़लकी देश के किसी फ़रमान सा लगेगा लेकिन बागपत में इन दिनों एक ऐसा ही फ़रमान सुनाया गया है वो भी बकायदा होर्डिंग चस्पा करा कर वही यह किसी पंचायत द्वारा नही बल्कि सरकारी विभाग नगर पालिका द्वारा चेतवानी जारी की गई।
दरअसल स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बागपत नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा लोगो को जागरूक करने के ये होर्डिंग लगाए गए है लेकिन कुछ होर्डिंग ऐसे है जो जागरूक की जगह लोगो के लिए ख़ौफ़ज़दा ज्यादा लग रहे है क्योकी यहाँ इन होर्डिंग पर बड़े बड़े शब्दो मे साफ साफ लिखा है “खुले में करोगे शौच तो जल्दी दी जाएगी मौत” यानि साफ है अगर कोई खुले में शौच करते पाया गया तो उसको मौत के घाट उतार दिया जाएगा ।अब नगर पालिका द्वारा लगाए गए इन हॉर्डिंग पर ये लिखवाने का पालिका का क्या मतलब है और क्या उद्देश्य है लेकिन जो भी है फिलहाल नगर पालिका के चेतावनी भरे इस कारनामे की हर लोग थू-थू कर रहे क्योकि ये चेतावनी कम और किसी तालिबानी फ़रमान जैसा ज्यादा लग रहा है और यही कारण है कि इलाके के प्रतिष्ठत लोग इसे स्वच्छ भारत मिशन के लिए एक मजाक मान रहे है ।वही नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकरी अपने कारनामे के बाद मीडिया से बात करने को राजी नही है।वही प्रशानिक अधिकारियों की माने तो ऐसा कोई स्लोगन स्वच्छ भारत मिशन के लिए नही है फिलहाल नगर पालिका के लोगो से स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए गए है और जाँच की बात कही जा रही है ।