तीसरी आँख के निगरानी में हाथी बरनी स्कूल:छात्राओ में दौड़ी खुशी की लहर

*क्लास रूम से लेकर कैम्पस तक सीसीटीवी कैमरे रखेंगे पैनी नजर,शरारती तत्वों से मिलेगी निजात छात्राए हुई भयमुक्त….राजेश पाठक

जंसा/वाराणसी- प्रदेश के सरकारी स्कूलों में क्लास करने के दौरान मारपीट,अभद्रता,मनमानी व नकल करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए शिक्षा विभाग ने सटीक हल निकाल लिया है।शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयो में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किया था।आदेश होते ही उसका सख्ती से पालन करते हुए नजर आये पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हाथी बरनी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश पाठक के अथक प्रयास व तत्तपरता दिखाते हुए पीएम के डिजिटल अभियान को अमला जामा पहनाने में पुरजोर ढंग से लग गए आज उनके विद्यालय में 24 सीसीटीवी कैमरा,वायरलेस साउंड,बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन के साथ साथ पूरा विद्यालय कैम्पस वाई फाई युक्त हो गया।सीसीटीवी कैमरा लगने से छात्राए भयमुक्त हो गयी,सीसीटीवी कैमरा व वाई फाई लगने से छत्राओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।*
*विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश पाठक ने बताया की सुरक्षा व परीक्षा दोनों के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है।विद्यार्थियों की सुरक्षा और परीक्षा केंद्रों में नकल करने वाले बच्चों पर शिकंजा कसने के लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों को अनिवार्य किया गया है।स्कूल में एक कंट्रोल रूम भी बनेगा और प्रिंसिपल के कमरे में भी एक टीवी स्क्रीन होगी जिसकी मदद से स्कूल के चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी।गुरुग्राम के निजी स्कूल में बच्चे की हत्या के बाद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया था।शिक्षा विभाग के अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सभी स्कूलों को अपने स्तर पर इसलिए कहा गया है ताकि वे अपनी इच्छा से अच्छी कंपनी का सीसीटीवी कैमरा लगवा सकें। निदेशालय के स्तर पर भी यह कार्य हो सकता था लेकिन कई स्कूलों की शिकायत रहती है। इस लिए सभी को अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति दी गई है।इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे का रखरखाव व मरम्मत का जिम्मा स्कूलों का होगा।*

*विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे*

*शिक्षा विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकतर कॉलेजों ने अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए हैं। कॉलेज प्रबंधन ने इनकी मॉनीटरिंग भी शुरू कर दी है। रैगिंग से लेकर शरारती तत्वों पर भी इन्ही कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है।विद्यालय के कक्षाओं में भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है जिससे विद्यार्थियो व अध्यापको के एक एक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके।*

*श्री पाठक ने संवाददाता से बातचीत के दौरान बताये की हमे विद्यालय का कार्यभार सम्भाले नौ वर्ष होने जा रहा है जब से कार्यभार ग्रहण किया हूँ विद्यालय को निरन्तर प्रगति के मार्ग पर ले जाने का काम करता आया हूँ और आगे भी करता रहूँगा।इस समय विद्यालय में कुल 20 कमरा है जिसमे 3 प्रशासनिक कमरा व 17 कमरे में शिक्षा दीक्षा चलती है सभी 17 कमरो के अलावा विद्यालय प्रांगण के मेन गेट से लेकर कैम्पस के चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिससे एक एक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके।इसके साथ साथ छात्र छत्राओ व अध्यापको को दिशा निर्देश देने के लिए वायरलेस साउंड सिस्टम भी लगाया गया है कम्प्यूटर आपरेटिंग के लिए कन्ट्रोल रूम बनाकर वाई फाई की सुविधा कोने कोने तक दौड़ाई गयी है।जिसकी मॉनिटरिंग लखनऊ से की जाती है।बायोमैट्रिक से विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओ का उपस्थिति दर्ज होती है।विद्यालय में कुल 1500 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है जिसमे 400 छात्राए सम्मलित है।

रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *