कोंच(जालौन) कोंच कोतवाली के ग्राम भेड़ निवासी लालता प्रसाद पुत्र सुखलाल ने कोंच कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि दिनाँक 27/02/2018 समय रात 10 बजे के आसपास मेरा भाई लालू के साथ ग्राम धनौरा के मुन्ना गुर्जर और कल्लू पटेल व अवधेश ने उसके साथ उस समय मारपीट कर दी जब वह शौचक्रिया के बाद शराब लेने जा रहा था लालू शराब लेते समय उसकी दो लोगो से वाद विवाद हो गया और लालू को जमकर सटाई की गई और गम्भीर अवस्था मे लालू को चार पहिया वाहन से भदारी गाँव के पास एक मटर के हार में फेंक गए थे पांच दिन बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा धारा 307 323 और हरिजन एक्ट में दर्ज कर लिया है पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
-अभिषेक कुशवाहा, जालौन