कोंच(जालौन) – बारह दिन पूर्व कोंच पालिका के भाजपा सभासद के ऊपर दर्जन भर से भी ज्यादा लोगों ने हमला कर मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, इस मामले में मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद और दर्जन भर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डकैती और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। समझा जा रहा है कि सभासद के सत्तादल से बाबस्ता होने और एफआईआर दर्ज नहीं होने की स्थिति में भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी के आगे पुलिस को बैकफुट पर जाना पड़ा और मुकदमा दर्ज करना पड़ा है।
गौरतलब है कि गुजरी 30 मई को पालिका कोंच के वार्ड संख्या 10 तिलक नगर से सभासद रविकांत कुशवाहा पर पंचानन चौराहे के समीप दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने हमला बोल कर उनकी मारपीट कर दी थी और 5500 रुपये छीन लिये थे। रविकांत ने इस मामले की तहरीर उसी दिन कोतवाली पुलिस को देकर आरोप लगाया था कि इकलाख पुत्र नजीरबख्श निवासी हृदेशाह जालौन, राघव यादव तथा अमन उपाध्याय निवासीगण जालौन तथा उनके साथ रहे दर्जन भर अज्ञात लोगों ने उनके साथ घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने तहरीर में लूट की बात देखकर एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया तो सभासद ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को तो घटना के बाबत अवगत कराया ही था, मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत कर दी। मंगलवार को पुलिस ने तीनों नामजद तथा दर्जन भर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 395, 504, 506, 323 एफआईआर दर्ज कर ली है। यह भी बताना समीचीन होगा कि दो दिन पूर्व सभासद ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता बुला कर एफआईआर दर्ज नहीं करने पर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और कहा था कि यदि सप्ताह भर में उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की जाती है तो वह भूख हड़ताल पर बैठेगा। समझा जा रहा है कि सभासद वह भी सत्तादल का, द्वारा शासन स्तर तक की गई शिकायतों और भूख हड़ताल की धमकी ने अपना असर दिखाया और पुलिस को बैकफुट पर जाने को मजबूर किया है जिसके चलते उसे मुकदमा दर्ज करना पड़ा है।
अभिषेक कुशवाहा जालौन