*सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, नहीं है कोई समुचित सुरक्षा व्यवस्था
*लाखों से ऊपर संख्या में आएंगे जायरीन
*जिला प्रशासन की दिख रही है लापरवाही
अंबेडकरनगर,ब्यूरो- जनपद का प्रसिद्ध मेला हारून रशीद बाबा की मजार पर जायरीनों का हुजूम शुक्रवार से जारी होगा। बाबा की मजार पर तीन दिवसीय विशाल मेले को लेकर पूरी तरह जिला प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। मेले में अभी तक सीसीटीवी कैमरे तक नहीं लगाई गए। मेले की सुरक्षा राम भरोसे ही लग रही है जबकि लाखों से ऊपर की संख्या की भीड़ मेले में शामिल होगी। बताते चले कि तीन दिवसीय मेला बाबा हारून रशीद का एक अगस्त से शुरू होगा जो विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मुख्य मेला तीन अगस्त को समाप्त होगा। बाबा की मजार पर देर शाम सजावट के कार्य किए जा रहे थे। इसके लिए प्रशासन सुरक्षा को लेकर कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं की है। देर शाम तक मेले में तरह-तरह की झूले के साथ कई दुकानें सजी हुई थी। शुक्रवार की सुबह से ही मेला देखने वालों का हुजूम उतरेगा। मेला प्रबंधक शेरे बगदाद ने कहा कि बाबा की मजार पर तीन दिवसीय मेले पर लाखों से ऊपर की संख्या में जायरीन हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग माथा टेकने के लिए आते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अंबेडकरनगर।