चन्दौली-सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले का समापन गुरुवार को उप निदेशक कृषि आरके सिंह ने स्टालों का निरीक्षण कर किया। उन्होनें कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कटिबद्ध है ।जिसके लिए तमाम योजनाएं संचालित है कहा कि किसानों को फुल, अरहर, हल्दी की खेती करने के लिए प्रेरित किया जाय जिससे कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की मशां के अनुरूप वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का सपना साकार हो सके। इससे पूर्व ब्लाक टेक्निकल मैनेजर व एग्रीकल्चर टेक्निकल मैनेजर को कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में कृषकों को कम लागत में ज्यादा लाभ पाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जाय। साथ ही निदेर्शित करते हुये कहा कि लोक कल्याण मेले में जन सामान्य को सही जानकारी दी जाय इसके साथ उन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाय। कृषि विभाग के तरफ से कम्पोस्ड खाद का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा कराने व कृषक भाइयों को कम्पोस्ड खाद का प्रयोग कर भूमि को ताकतवर बनाने के साथ ही कम लागत में अच्छा मुनाफा पाया जा सके ।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी राजीव भारती, जिला सेवा योजन अधिकारी शिवललित सिंह, जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सहितविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-सुनील विश्राम
तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले का हुआ समापन
