बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अखिल विश्व गायत्री परिवार बरेली द्वारा रविवार से तीन दिनी 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू किया जाएगा। इस दौरान कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी पूरी हो गयी है। शनिवार की शाम को यज्ञ कराने के लिये शांतिकुंज हरिद्वार से टोली फतेहगंज पश्चिमी पहुंची। जहां जिला संयोजक दिनेश पांडे एवं उनकी टीम ने उनका स्वागत किया। यज्ञ शुरू होने से पहले रविवार को कस्बा मे विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम आयोजक जिला समन्वयक दिनेश चंद्र पांडेय ने बताया कि लोक कल्याण के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से कस्बा के हरि लाला के बाग मे तीन दिवसीय 24 कुंडीय यज्ञ के साथ कलश यात्रा शाम को प्रवचन, सोमवार, मंगलवार को सुबह यज्ञ, शाम को दीप यज्ञ और सभी तरह के संस्कार किये जायेंगे।
– बरेली से कपिल यादव