भमोरा, बरेली। शनिवार को महिला ने पति के गायब होने और फोन नही उठाने की बात कहते हुए अनहोनी जताते हुए थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार को घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे मे पति का शव फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। देवचरा निवासी कुमकुम ने रविवार को बताया कि पति अंकुर सोनी (33) शनिवार दोपहर घर से दुकान जाने की बात कह कर गए थे। शनिवार देर शाम पता लगा कि वह दुकान पर नही गए है और लगातार फोन करने पर फोन नही उठा रहे है। तब से लगातार तलाश कर रही थी। थाना पुलिस ने कुमकुम की तहरीर पर अंकुर सोनी की गुमशुदगी की दर्ज की। सोमवार शाम लगभग छह बजे के आसपास परिवार के लोग घर की दूसरी मंजिल की छत पर देखने पहुंचे तो कमरे के अंदर से बदबू आ रही थी। जाकर देखा तो अंकुर फांसी के फंदे पर लटक रहा था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पीएम को भेजा। चर्चा है कि दूसरी मंजिल पर जाने वाले जीने का दरवाजा बाहर से बन्द था। अंकुर सोनी बड़े भाई छोटू के साथ लखनऊ रहता था। पांच वर्ष पूर्व देवचरा आकर सर्राफा का काम सीखा फिर किराये की दुकान लेकर सराफा और कपड़े की दुकान खोल ली थी। लोगों ने बताया कि अंकुर सोनी पर काफी लोगों का कर्ज था। लोग इससे भी घटना से जोड़ रहे है। अंकुर की तीन वर्ष की पुत्री और दो वर्ष के का पुत्र है। एसओ भमोरा सनी चौधरी ने बताया की शव को पीएम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
