बरेली। तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी मे रिकॉर्ड मरीज पहुंचे। पर्चा और दवा काउंटर के अलावा जांचों के लिए भी लंबी लाइनें देखी गई। ओपीडी में सर्वाधिक 2372 नए रोगियों की पंजीकरण हुआ जबकि अन्य दिनों में 1400 से 1500 नए मरीज आते हैं। वहीं दो हजार से अधिक संख्या मे पुराने मरीज भी इलाज के लिए पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार मौसम में बदलाव के चलते सर्वाधिक मरीज बुखार और पेट संबंधी बीमारियों की चपेट में मिल रहे हैं। सोमवार को 132 मरीजों ने अल्ट्रासाउंड जांच कराई इसके साथ ही पैथोलॉजी जांचों की संख्या 200 से अधिक रही। वहीं अब डायरिया के मरीजों की संख्या घट रही है। इलाज के लिए घंटों इंतजार के बाद भी नंबर नही आने और बैठने की पर्याप्त जगह न होने पर मरीजों को दिक्कत हुई। पर्चा और ओपीडी परिसर के बाहर बुजुर्ग मरीज जमीन पर घंटों बैठे रहे। वही सीएमओ कार्यालय में आयोजित शिविर मे सोमवार को बड़ी संख्या में दिव्यांग पहुंचे लेकिन अव्यवस्था और उमस के चलते टीन शेड में बने कार्यालय में परेशान हुए। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी दिव्यांगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।।
बरेली से कपिल यादव