बरेली। मध्य प्रदेश और राजस्थान मे कफ सिरप के सेवन से बच्चों की हुई मौत के बाद जिले मे डीएम और सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर टीमें चेकिंग अभियान चला रही है। टीम ने रविवार को शहर मे एक मेडिकल एजेंसी समेत तीन मेडिकल स्टोर से अलग-अलग कफ सिरप के आठ नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। टीम ने रविवार को शास्त्री बाजार स्थित मेसर्स पांडेय मेडिकल स्टोर, गली नवाबान स्थित योगेंद्रा एजेंसीज और शास्त्री बाजार के शिवा मेडिको में चेकिंग की। यहां जांच के दौरान प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री और स्टॉक के दस्तावेज नही मिले है। वही संदेह के आधार पर अलग-अलग कंपनियों के आठ कफ सिरप के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एक दवा एजेंसी और दो मेडिकल स्टोर पर चेकिंग की गई और संदेह के आधार पर आठ सिरप के नमूने लिए गए हैं। औषधि निरीक्षक अनामिका अंकुर जैन का भी सहयोग रहा।।
बरेली से कपिल यादव