मुजफ्फरनगर- जनपद मुज़फ्फरनगर के नेशनल हाईवे 58 पर सफ़ेद अपाचे बाईक सवार बदमाशों का आतंक देखने को मिला। जहां बीती रात अपाचे सवार बदमशों ने हाईवे 58 पर थाना छपार क्षेत्र में एक पैट्रोल पम्प पर लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी ।
वहीं दूसरी ओर बीती देर शाम छिपते ही हाइवे 58 पर ही भारत पैट्रोल पम्प सेल्स मैनों को तमंचे से फायर कर आतंकित करते हुए 9 हजार रुपये की लूट को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना मंसूरपुर पुलिस में हड़कम्प मच गया आनन फानन में थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों सेल्समैनो से जानकारी हासिल कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी ।पुलिस ने इस मामले को छिपाना चाहा लेकिन मीडिया के पहुँचने पर यह मामला उजागर हो गया ।
जानकारी के अनुसार थाना मंसूरपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर सोलिटेरियन रिसोर्ट के पास भारत पेट्रोलियम का पैट्रोल पम्प है जिसके स्वामी फते चन्द चतर सेन है । घटना बीती देर रात की है पैट्रोल पम्प पर दो सेल्समैन यशवीर पुत्र अतर सिंह व मांगे राम तैनात थे दोनों के अनुसार अपाचे बाईक सवार तीन नकाब पोश बदमाश पैट्रोल पम्प पर पहुंचे और सेल्समैन से बाईक में 50 रुपये का पैट्रोल डालने की बात कही जिस पर सेल्समैन ने बाइक में पैट्रोल डाल दिया ।जैसे ही सेल्समेन ने तेल डाला वहीं दूसरी तरफ नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे से आतंकित करते हुए दोनों सेल्समैनो से लूट पाट शुरू कर दी और उनकी जेब से 9 हजार रुपये की नगदी लूट ली । दोनों सेल्समनो ने बदमाशों का विरोध भी किया जिस पर बदमाशों ने सेल्समैनो पर फायर भी झोंका जिस पर एक सेल्समैन मदद के लिए हाईवे की तरफ दौड़ पड़ा और शोर मचा दिया । तभी बाईक सवार बदमाश मोके से फरार हो गए उधर आस पास के होटल वालों ने इस मामले की सूचना थाना मंसूरपुर पुलिस के साथ ही यूपी 100 डायल को भी दी सूचना मिलते ही थाना मंसूरपुर पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंची जहां दोनों सेल्समैनो से जानकारी हासिल कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी । वहीं पुलिस ने इस मामले को आलाधिकारियों से भी छिपाना चाहा लेकिन मिडिया के पहुँचने पर मामला उजागर हो गया।और मंसूरपुर पुलिस हाइवे की किस तरह सुरक्षा करती है इसका भी पता चल गया ।
– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह की रिपोर्ट