बरेली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली गई। डीएम अविनाश सिंह की अगुवाई मे विकास भवन से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसके तहत लोगों को अपने घरी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि आम जनता में देशभक्ति की भावना का विकास हो और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर -आधारित तिरंगा यात्रा विकास भवन परिसर से शुरू होकर गांधी उद्यान, चौकी चौराहा, भाना कोतवाली, प्रेमनगर एवं सीआई पार्क पर सम्पन्न हुई। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे अपने कार्यालयों, घरों, – दुकानों, प्रतिष्ठानों पर पूरे सम्मान एवं आदर भाव के साथ तिरंगा फहराएं और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यात्रा में सीडीओ देवयानी, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर सहित उपस्थित रहे। वही बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को विकसित भारत युवा कनेक्ट प्रोग्राम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य शीर्षक एसडीजी और उसरी आगे के लिए स्थानीय युवा कार्य रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका ए मसीह और उप प्रधानाचार्या डॉ. अनीता पी ने की। विद्यार्थिथी ने कालेज परिसर में रैली निकाली जिसमें युवा शक्ति राष्ट्र की प्रगति का संदेश दिया गया। नर्सिंग कॉलेज के प्रो. डॉ. एस लिन्योइगम्बी ने युवा पीढ़ी को समाज सेवा अनुशासन एवं नेतृत्व संता विकसित करने का संदेश दिया। अंत में सभी ने मिलकर युवा सशक्तिकरण और राष्ट्र सेवा की शपथ ली। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समाधन विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रो. दीपक कुमार रोमसर, नसिंग ट्यूटर वैभव सिंह, कीर्ति व प्रांजल स्टेनले ने किया। वही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को साइकिलों और बाइकों से तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. केपी सिंह और कुलसचिव संजीव कुमार ने की। कुलपति ने कहा कि हम सभी एकता और देश के प्रति समषेणैग का संदेश देने के लिए तिरंगा रैली का आयोजन कर रहे हैं। इसके बाद कुलपति कुलसचिव और अधिकारियों ने तिरंगे गुधारों को हवा में छोड़ और रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य गेट से होते हुए गेट नंबर तीन से प्रवेश कर स्पोट्र्स स्टेडियम में समाप्त हुई। यहां रैली का फूलों के साथ स्पोट्र्स संक्रेटरी प्रो. एसएस बेदी और सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय और शिक्षकों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो. पीबी सिंह, बीफ प्रॉक्टर प्रो. रविंदर सिंह, डॉ. अजय यादर, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. पवन सिंह पवन कुमार सिंह प्रो. सुमित्रा कुकरेती, मी. एसके पांडेय प्रो. संजय मित्र उपकुलसचिव ममता सिंह एवं सुनीता यादव, प्रो. तूलिका सक्सेना, डॉ. सौरभचर्मी, डॉ. अमित सिंह, प्रो. उपेन्द्र प्रीयतेद्र, डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. विजय डॉ. तरुण, तपन वर्मा, सुधांशु आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव