हरिद्वार/ मंगलौर/नारसन – सकौती गांव में प्रशासन की टीम ने तालाब की भूमि पर करीब 30 वर्ष पूर्व किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया प्रशासन की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि तालाब पर दोबारा अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा भारी पुलिस बल प्रशासनिक टीम के साथ पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल व तहसीलदार मनजीत सिंह ने तालाब पर किए गए करीब 8 लोगों के मकान जिनमें अशोक ,अमर सिंह ,वीरेंद्र मांगा, वीर सिंह, प्रह्लाद आदि शामिल है इन पर जेसीबी का पंजा चलाया गया बता दें कि एक सप्ताह पूर्व हाई कोर्ट का आदेश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नीतिका खंडेलवाल ने गांव पहुंचकर राजस्व विभाग की टीम के साथ तालाब की पैमाइश कराई थी खतौनी के मुताबिक तालाब करीब 8 बीघा भूमि पर स्थापित था लेकिन कब्जा धारियों के कारण तालाब की भूमि 2 बीघा से भी कम दायरे में पड़ गई थीपूर्व में अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने के लिए चेतावनी दी थी सोमवार को गांव में जेसीबी मशीन को चलता देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा हल्के फुल्के ग्रामीणों के विरोध के बाद अतिक्रमण पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने बताया कि तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए हाईकोर्ट के आदेश थेअतिक्रमणकारियों को फिर से तालाब पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा इस मौके पर किसी तरह का विरोध ना हो इसके लिए कई थानों की फोर्स के अलावा महिला पुलिस बल वह राजस्व विभाग की टीम के काफी लोग मौजूद रहे।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट