गाजीपुर – उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर जमानियां स्थानीय तहसील प्रांगण के तालाब में शुक्रवार की दोपहर करीब 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर अपने कब्जे में लेते हुए कोतवाली चली गयी।जानकारी के अनुसार तहसील परिषर में स्थित तालाब के पास बने पेशाब घर मे पेशाब करने एक युवक पहुचा तो वहाँ से आ रही दुर्गन्ध को देखते हुए जब उसने तालाब की तरफ देखा, तो औधे मुह पानी मे तैरता हुवा एक लाश दिखाई दिया तब उसने वहा से भागकर आस पास के लोगो को लाश हाने की सूचना दी तो वहाॅ के लोगे ने यह बात SDM जमानियाँ विनय कुमार गुप्ता को बताया तब उन्होने समय न गवाते हुवे अपने सहयोगियाे के साथ 10 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब के पास पहुचे और वहाॅ लगी भीड को तितर बितर कराने के बाद इसकी सूचना जमानियाँ कोतवाल को दी तब वहॉ पर दरोगा आलोक त्रिपाठी और अपने अन्य सहयोगियो के साथ मौके पर पहुचकर लाश को बाहर निकलवाया। ज्ञात हो मृतक ने काली पैन्ट, काली टीशर्ट जिस पर S H S लिखा था, काली रंग का बेल्ट पहने हुए दाहिने हाथ के हथेली के पीछे बिच्छू का टैटू (गोदना) बना हुआ था।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट