सेवता /सीतापुर-स्थानीय गांजर इंटर कालेज में तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत शिविर लगाकर 680 परिवारों को सांसद राजेश वर्मा व विधायक सुनील वर्मा द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई। तहसीलदार संजय यादव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित बसंतापुर के 482 व बंभेला के 198 परिवारों को रविवार को राहत सामग्री वितरित की गई। रविवार को तहसील क्षेत्र के पट्टी देहली व बड़रिया गांव के पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की गई। इस दौरान
परमेश्वर भार्गव सदस्य जिला पंचायत, सलिल श्रीवास्तव, अवनीश मिश्रा, राजू गुप्ता, अनूप सिंह, निर्मलवर्मा,राकेश वर्मा,सुरेश मौर्या,विक्की, पिंटू सिंह (दादा), गोबिन्द गोपाल सिंह, अखिलेश वर्मा, इंद्रपाल नाग, मनोज नाग, आदि मौजूद रहे।
– संवाददाता सचिन सक्सेना सेवता सीतापुर
तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत शिविर लगाकर सांसद व विधायक ने बांटी राहत सामग्री
