तस्कर पकड़ने गई एसओजी को ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता समझकर घेरा, एक को छुड़ाया

सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव आलमपुर कोट मे मादक पदार्थों के तस्करों को पकड़ने गई एसओजी को ग्रामीणों ने अपहर्ता समझ घेर लिया। एसओजी ने एक तस्कर को पकड़ लिया तो उसके साथी ने एक्सीडेंट का शोर मचाकर गांव वालों को बुला लिया। भीड़ ने एसओजी से आरोपी युवक को छुड़ा लिया जो मौके से भाग निकला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले मे पुलिस एसओजी पर हमले की बात से इनकार कर रही है। बुधवार शाम पांच बजे गांव आलमपुर कोट का शेर सिंह रामनगर से घर लौट रहा था। लोगों के मुताबिक रास्ते मे विना नंबर की बुलेरो कार मे सवार चार लोगों ने शेर सिंह को पकड़ कर लिया। उसे पीटा और जबरन कार मे डाल लिया। इस पर शेर सिंह ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने समझा कि कार सवार लोग युवक का अपहरण करके ले जा रहे है। इसी बीच शेर सिंह का साथी भागकर गांव मे गया और लोगों को बताया कि बोलेरो एक्सीडेंट कर भाग रही है। लोग हाथों में लाठी, डंडे लेकर दौड़ पड़े और बोलेरो को घेर लिया। आलमपुर गांव से भी दर्जनों लोग लाठी डंडा लेकर आ गए। उन्होनें शेर सिंह को छुड़ा लिया तथा बोलेरो सवारों को घेर लिया। वे भागे तो कार को रामनगर तक दौड़ाया। चर्चा है कि उन्होंने रामनगर चौकी मे जाकर जान बचाई। घटना के बाद पुलिस भी पहुंची थी। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस गई थी। उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया। किसी बोलेरो मे पुलिस होने की कोई भी सूचना थाने पर नही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *