बरेली। नगर निगम परिसर में पिछले दो साल से बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। गाजियाबाद की कंपनी से निर्माण कराने के लिए अनुबंध किया गया है। समय सीमा खत्म होने के बाद अभी तक सिर्फ 70 फीसदी निर्माण ही पूरा किया जा सका है। लगातार चल रहे निर्माण के बाद नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने संबंधित कंपनी के ठेकेदार को निर्देशित कर कार्य प्रगति बढ़ाने के साथ साथ मार्च तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। महापौर उमेश गौतम की पहल के बाद नगर निगम का स्वरूप बदलने के प्रस्ताव के बाद नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। तत्कालीन नगर आयुक्त ने गाजियाबाद की एक कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी दी थी। निर्माण कार्य में चल रही लेटलतीफी के चलते ठेकेदार को मार्च तक निर्माण पूर्ण करने को कहा गया है। हिदायत देते हुए कहा कि तय समय पर भी निर्माण पूर्ण नहीं कराया तो कंपनी को जुर्माना या पेनाल्टी भरनी पड़ सकती है। नगर आयुक्त की चेतावनी केबाद बिल्डिंग निर्माण का कार्य तेज कर दिया गया है। कई महिला मजदूरों को भी लगाया गया है। माना जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक कार्य पूर्ण हो जाने के बाद रंगाई पुताई के बाद अप्रैल मई से महापौर सहित सभी अफसरों के कार्यालय नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
बरेली से कपिल यादव