बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे पुलिस ने तमंचा बनाने वाली फैक्टरी के सरगना समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह ऑन डिमांड तमंचा बनाता है। पकड़े गए आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड का खर्च और शौक पूरा करने के लिए अवैध हथियारों का धंधा करते थे। इसके पास से पांच तमंचे बरामद किए गए हैं। सरगना की गर्लफ्रेंड पहले असलाह लहराने के मामले मे किला थाने से जेल जा चुकी है। गिरफ्तार आरोपी थाना किला के चंदननगर निवासी आकाश और करण के रूप मे हुई। गिरोह का सरगना करण, जो शातिर लुटेरा है। वह स्टंटबाज भी है। करण बाइक चोरी कर उसी बाइक से लूट करता है। अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर असलहा फैक्टरी चलाता है। आरोपी एक तमंचा चार से पांच हजार रुपये मे नई उम्र के लड़कों और आपराधिक गिरोह को बेचता है। करण की गर्लफ्रेंड प्रीति तीन माह पूर्व अवैध असलहे से फायरिंग करने में थाना किला से जेल जा चुकी है। करण ने धूम और बंटी बबली फिल्म से प्रभावित होकर गर्लफ्रेंड के साथ बरातघरों में हवाई फायरिंग भी की है। इससे अपना प्रभाव जमाकर आकाश को साथ लेकर गिरोह खड़ा किया। गिरोह मे गरीब परिवारों के कुछ ऐसे लड़के हैं जो शॉर्टकट से अमीर बनना चाहते हैं। इज्जतनगर थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि करण व आकाश के मोबाइल मे असलहा फैक्टरी व अवैध गतिविधियों से संबंधित कई फोटोग्राफ और वीडियो मिले है।।
बरेली से कपिल यादव