Breaking News

तकनीकी अधिकारियों के सहारे भजनलाल सरकार में होगा बदलाव, पहली प्राथमिकता मूलभूत समस्याओं का त्वरित समाधान

*पहली प्राथमिकता मूलभूत समस्याओं का त्वरित समाधान

बाड़मेर/राजस्थान- भजनलाल शर्मा सरकार ने पिछली सरकारों के शिफारिश तबादलों के मामले में अब तक की परिपाटी को बदला है। राज्य में आमजनता की सबसे बड़ी मूलभूत समस्याओं का त्वरित समाधान पहली प्राथमिकताओं में होता चाहिए और कोई भी अधिकारी जानबूझकर कोताही नहीं बरतेंगे इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें, मामला सज्ञान में आने पर इसका परिणाम लोगों की नज़र में आने चाहिए ताकि पुनरावृत्ति न हो।

राज्य में भाजपा सरकार आते ही ताबड़ तोड़ तबादले करने के बजाय चुनिंदा पदों पर ही कुछ तकनीकी अधिकारीयों को बदला हैं। इस बदलाव में रोचक समानता देखने को मिली है। मुख्य सचिव सुधांश पंत व डीजीपी यूआर साहू सहित कई अहम पदों पर इंजीनियरिंग की डिग्री वाले अधिकारी लगाए गए हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात शिखर अग्रवाल सहित तीनों आइएएस अधिकारी भी इंजीनियरिंग कॉलेजों से आए हैं।

प्रशासनिक अमले में मुख्य सचिव के अलावा नगरीय विकास, गृह, वित्त के साथ उद्योग का जिम्मा भी उन तकनीकी अधिकारियों को दिया गया है जो इंजीनियरिंग में स्नातक या स्नातकोत्तर हैं। इसी तरह पुलिस में डीजीपी के अलावा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के मुखिया दिनेश एमएन, पेपर लीक रोकने के लिए गठित एसआइटी के प्रभारी विजय कुमार सिंह व इंटेलिजेंस के प्रभारी संजय अग्रवाल भी इंजीनियर हैं।

राजस्थान के इन अधिकारियों के पास इन्जिनारिंग डिग्री

सुधांश पंत, बी.टेक
मुख्य सचिव
शिखर अग्रवाल, बी.टेक
अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री)
आलोक गुप्ता, एम.टेक
प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री)
संदेश नायक, बी.टेक
विशेष सचिव (मुख्यमंत्री)
अखिल अरोड़ा, बीई
अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त
आनंद कुमार, बी.टेक
अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह
अजिताभ शर्मा, बी.टेक
प्रमुख सचिव उद्योग
टी. रविकांत, बीई
प्रमुख सचिव, नगरीय विकास विभाग
यूआर साहू, एम. टेक
पुलिस महानिदेशक
संजय अग्रवाल, बी.टेक
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंटेलिजेंस
अशोक राठौड़, बी. टेक
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विजिलेंस
दिनेश एमएन, बीई
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध
विजय कुमार सिंह, एमटेक
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, एटीएस एसओजी
बीजू जॉर्ज जोसफ, बीई
जयपुर पुलिस कमिश्नर
सचिन मित्तल, एम. टेक
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
गोविंद गुप्ता, एम.टेक
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आयोजना

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *