बरेली। तीन वर्ष बाद बरेली मे जापानी इंसेफ्लाइटिस का केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग मे खलबली मच गई है। जिले के भमोरा की ढाई बर्ष की बच्ची मे जापानी बुखार (जेई) की पुष्टि हुई है। उसका दिल्ली मे इलाज हुआ है। स्टेट सर्विलांस टीम ने मरीज की रिपोर्ट मांगी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्ची के इलाज से जुड़ी जानकारी जुटाई और वहां संक्रामक रोग नियंत्रण की कार्रवाई की। बच्ची के घर और आसपास के इलाके मे फागिंग कराई गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कोहनी प्रतापपुर मे ढाई बर्ष की एक बच्ची की तबियत खराब होने पर परिजनों ने पहले पास के अस्पताल मे दिखाया। हालत गंभीर होने पर परिजन बच्ची को दिल्ली ले गए। वहां करीब एक माह तक बच्ची का इलाज हुआ। बच्ची मे जापानी बुखार के लक्षण मिलने पर सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया। जांच रिपोर्ट मे बच्ची मे जापानी बुखार होने की पुष्टि हुई है। करीब एक माह तक इलाज के बाद बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दिल्ली के अस्पताल ने बच्ची को जापानी बुखार होने की रिपोर्ट स्टेट सर्विलांस टीम को भेजी। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव पहुंची। वहां बच्ची के घरवालों से जानकारी ली। दिल्ली मे हुए इलाज के कागजात देखे। फागिंग कराई गई। स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों को निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव