बरेली। शुक्रवार को ड्रग विभाग ने कैंट सदर बाजार इलाके से पशुओं से अधिक दूध लेने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन भारी मात्रा मे बरामद किए है। इन इंजेक्शनों का धंधा करने वाले आरोपी संजय केसरवानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हानिकारक होने की वजह से इसे पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में आरोपी संजय कुछ भी बोलने को तैयार नही है। आपको बता दें कि ड्रग विभाग को सूचना मिली कि कैंट सदर बाजार में संजय नाम का व्यक्ति ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का धंधा करता है। सूचना पर विभाग की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। ड्रग इंस्पेक्टर विवेक कुमार सिंह ने बताया कि संजय के घर पर छापेमारी के दौरान कुछ पेटियां बरामद की गई। जिसमें करीब 430 ऑक्सीटोसिन की बायल थी। जिसकी कीमत करीब 20000 रुपए हैं। ड्रग अधिकारियों ने ऑक्सीटॉसिन का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है। लैब की रिपोर्ट आने के बाद सीजीएम कोर्ट में केस दर्ज कराया जाएगा। इंस्पेक्टर विवेक ने बताया कि आरोपी संजय की कैंट इलाके में ही वह एक परचून की दुकान संचालित करता है। दुकान से कुछ ही दूरी पर उसका घर है। घर से ही वह लोगों को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को बेचा करता था। छापेमारी के दौरान सहायक आयुक्त ड्रग्स संजय कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर विवेक कुमार और बबीता रानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव