बरेली। बुधवार को नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स ने स्वास्थ्य विभाग, कार्यदायी एजेंसी के मालिक और अन्य के साथ बैठक की है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली एजेंसियों को अंतिम चेतावनी दी गई है। नगरायुक्त ने एजेंसी को अपने काम करने की शैली में सुधार करने को दिशा निर्देश दिए हैं। अधिकारी, एजेंसी के लोगों का बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को टीमें बरेली आएंगी। इसलिए शत प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन करें। उन्होंने काम में सुधार न होने पर करार खत्म करते हुए एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी भी दी गई है। कई वार्डों की जनता और पार्षदों की शिकायत आ रही है कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सप्ताह मे पांच या छह दिन ही होता है। आलमगिरीगंज के पार्षद मुकेश सिंघल ने कहा कि पूरे महीने उनके वार्ड में 26 दिन कूड़ा घरों से उठता है। जबकि नियम है कि 30 दिन घरों से कूड़ा कलेक्शन होगा। इसी को लेकर नगरायुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बुधवार को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली दोनों एजेंसी और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। दोनो एजेंसियों से कूड़ा कलेक्शन, यूजर चार्ज रिकवरी आदि की डिटेल की जानकारी ली। नगरायुक्त ने कहा क मौजूदा समय मे घरों से कूड़ा उठाने का काम हो रहा है लेकिन काम संतोषजनक नहीं है। एजेंसियों को काम मे तेजी लाने की जरूरत है। शत प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन करना होगा। उन्होंने हिदायत दी है कि जो एजेंसियां काम करने में तेजी नही दिखा रही है उन पर जल्द एक्शन लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव