राजस्थान/बाड़मेर- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के जन्मदिवस के अवसर पर आज बाड़मेर स्थित नंदी गौशाला में कांग्रेसजनों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए उपप्रधान छोटूसिंह पंवार ने बताया कि कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक बाड़मेर मेवाराम जैन ने किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और नंदियों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर डोटासरा के दीर्घायु एवं सफल राजनीतिक जीवन की मंगलकामनाए की।
पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि डोटासरा का सादगीपूर्ण जीवन, संघर्षशील नेतृत्व और जनता की सेवा के प्रति समर्पण, कांग्रेसजनों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत है। उनके मार्गदर्शन में कांग्रेस संगठन और मजबूत व सक्रिय हुआ है। जन्मदिवस कार्यक्रम में मूलाराम मेघवाल पूर्व प्रधान, गिरधरसिंह जसाई प्रधान प्रतिनिधि,तनसिंह महाबार,
श्यामलाल माली,उमाशंकर फुलवारिया, सोनाराम टाक, खेतपाल टाइगर , नगर अध्यक्ष प्रवीण सेठिया,निंबसिंह देवड़ा,बलवीर माली,भीमसिंह,मगराज सेन, रविंद्रसिंह भाटी, जीतू चौहान, जयपाल चारण,जुंझारसिंह झाला, मनोज जैन,दानसिंह राठौड़ ,धर्मेंद्र माली,मोहन सोनी,सवाई जैन, मदन मंसुरिया,मुकेश जैन,रानू खान, पवन पटूड़ा,निशार खान , ठाकराराम मेघवाल,खेतेश दर्जी ,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के प्रति पूर्ण निष्ठा और एकजुटता का संकल्प भी दोहराया।
– राजस्थान से राजूचारण