बरेली। बुधवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी सीएचसी, पीएचसी के डॉक्टरों को निर्देश दिए कि जिन महिलाओं की डिलीवरी हो, उनका नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर में अंकित कराएं। सीएमओ से कहा कि आशाओं की लगातार चेकिंग करें कि वह ई-कवच पर आभा आईडी बनाना जानती हैं या नहीं। यदि नहीं बनाना जानती हैं तो इसका प्रशिक्षण कराएं। उन्हें अधिक से अधिक आभा आईडी बनाने के लिए प्रेरित करे। डीएम अविनाश सिंह ने सीएचसी और पीएचसी में वैक्सीनेशन कम होने की अधिक शिकायतें आने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को इसमें सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आशाओं से कह दें कि वह किसी भी मरीज को प्राइवेट अस्पताल में न ले जाएं। सीएमओ को स्वास्थ्य केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए ताकि डॉक्टरों व आशाओं की निगरानी की जा सके। सीएचसी और पीएचसी में वैक्सीनेशन कम होने की बहुत अधिक शिकायतें आ रही हैं। इसमें सुधार करें। समीक्षा के दौरान पाया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति और पोषण ट्रैकर पर बच्चों की लंबाई और वजन की फीडिंग कम चल रही है, इस पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। वही जिले में कोल्ड चेन के बेहतर रखरखाव पर फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की डीएम ने सराहना की। कोल्ड चैन प्रभारी आशुतोष कुमार और सीएचसी प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अन्य को भी इस प्रकार से बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया।।
बरेली से कपिल यादव