डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित हुए समाजसेवी नरेन्द्र नंदकिशोर भारद्वाज

दिल्ली- मां कलावती फाउंडेशन (भारत) के संस्थापक नरेन्द्र नंदकिशोर भारद्वाज को मानद डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया गया। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में विश्व संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित एक समारोह में इन्हे यह उपाधि प्रदान की गई। इन्हे समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए इस सम्मान से विभूषित किया गया। नरेंद्र भारद्वाज एक समाज सेवी है तथा कई सामाजिक संगठनों में सम्मानित पदो पर रहते हुए निरंतर समाज सेवा के कार्यों में लगे हुए है। इनका मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग की हरसंभव मदद करना तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडना है। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने पर जोर दिया। उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत देशवासियों से पेड़ लगाने की गुजारिश की। उन्होंने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का नारा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *