बरेली। बुधवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय मे मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश और समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक विकास खंडों, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत मलेरिया और डेंगू, पशुओं में लंबी रोग की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में डेंगू और मलेरिया के रोगी बढ़ रहे है। इसकी रोकथाम के लिए सभी खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में झाड़ियां, नालियों की साफ-सफाई, जलभराव आदि को दूर कराएं। डेंगू और मलेरिया के बचाव के लिए लोगों को भी जागरूक करें। गांव या उनके आस-पास कोई बुखार से पीड़ित है तो उसका निकटतम सरकारी अस्पताल में इलाज करवाएं। ओपीडी में डॉक्टरों की उपलब्धता समय से रहे और उनका फोन भी उठे। जिला अस्पताल सहित समस्त सीएचसी व पीएचसी मे डेंगू, मलेरिया आदि रोगों की जांच कर रोगियों का उपचार किया जाए। लंपी स्किन रोग से बचाव के लिए पशुओं को वैक्सीन लगवाएं। गोशालाओं में साफ-सफाई, चूना छिड़काव आदि की व्यवस्थाएं की जाए। इस अवसर पर सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव