बरेली। श्री गुलाब राय मांटेसरी सीनियर सेकेंड्री स्कूल बरेली विज्ञान संकाय में कक्षा 12 के छात्र प्रखर पटेल ने 500 मे से 474 अंक प्राप्त कर स्कूल में एक सम्मान जनक स्थान प्राप्त किया है। उसे 95 प्रतिशत अंक मिले हेैं। पिता मोहल्ला गांधीपुरम भगवानदास का कहना है कि उनका पुत्र प्रखर शुरू से ही पढ़ाई में बेहतर रहा है। उसकी अच्छे अंक प्राप्त करने से प्रखर के परिजन काफी खुश हैं। प्रखर 24 में से 16 घंटे पढ़ाई करता है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों और परिजनों को देता है। वह डॉक्टर बनना चाहता है। प्रखर के माता डॉ शीला गंगवार और पिता भगवान दास गंगवार दोनों बिथरी चैनपुर मे एआरपी है।।
बरेली से कपिल यादव