डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण कार्य के धीमी प्रगति पर राज्य मंत्री ने जमकर लगाई फटकार

*योगी सरकार है काम तो करना ही होगा- डॉक्टर नीलकंठ तिवारी

*सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के धीमी प्रगति पर यूपीपीसीएल के जीएम एवं परियोजना प्रबंधक को जमकर लगाई फटकार

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के विधि न्याय, युवा कल्याण, खेलकूद एवं सूचना राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 755.21 लाख की लागत से कराए जा रहे है बाउंड्रीवाल, नाली निर्माण, क्रिकेट पिच निर्माण, बैडमिंटन कोर्ट एवं खिलाड़ियों के छात्रावास निर्माण के कराए जा रहे हैं अवस्थापना कार्यों पर धीमी प्रगति पर गाड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए यूपीपीसीएल के अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए विभागीय कार्य संस्कृति बदलने की नसीहत दी। इतना ही नहीं यूपीपीसीएल द्वारा उपरोक्त कराए जाने वाले कार्यो को पूरा कराए की अवधि डीपीआर में अंकित न किए जाने पर विभागीय प्रोजेक्ट मैनेजर आर0एन0 यादव को जमकर लताड़ लगाई और विभागीय जीएम जीके सिंह को टेलीफोन कर स्टेडियम में तलब कर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने यूपीपीसीएल के जीएम सहित प्रोजेक्ट मैनेजर को आगाह करते हुए कहा कि योगी सरकार है काम तो करना ही होगा।
उत्तर प्रदेश के विधि न्याय, युवा कल्याण, खेलकूद एवं सूचना राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी बुधवार को सिगरा स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराए जा रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में बिखरे पड़े मलबे को देख नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने तत्काल मलबे को जाने का निर्देश दिया। ताकि स्टेडियम आने वाले लोगों एवं खिलाड़ियों को किसी भी दशा में परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट कार्यस्थल के गेट पर लटकता ताला देख बिफ़रते हुए मंत्री नीलकंठ तिवारी में कार्यस्थल पर ताला खुलवाया और मौके पर बैडमिंटन कोर्ट में निर्माणाधीन कार्य बंद पाए जाने पर के पर मौजूद यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक जमकर क्लास लगाई तथा हर हालत में 10 जून तक बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण कार्य को पूर्ण कराए जाने की चेतावनी दी। उन्होंने निर्माणाधीन चहारदीवारी कार्य को 15 जून तक पूर्ण कराए जाने का निर्देश देते हुए यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक को हिदायत दिया कि यदि 15 जून तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो 16 जून को उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने स्टेडियम के मुख्य भवन मरम्मत कार्य को जुलाई तक तथा तीन मंजिली छात्रावास के निर्माण कार्य को अक्टूबर तक हर हालत में पूरा कराए जाने की समय सीमा निर्धारित की।
*स्टेडियम का जिम बंद होने पर भी भड़के मंत्री*
निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने बंद पड़े जिम की जानकारी होने पर मौके पर मौजूद क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को फटकार लगाते हुए जिम में नए आये सामानों का स्टरलाइजेशन शीघ्र करा कर जिम को चालू किए जाने का निर्देश दिया। जिम के उपयोग हेतु आए नए सामानों को सील पैक देख मंत्री ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम काशी का हृदय स्थली है। यहां से देश के भविष्य के रूप में खिलाड़ी निकलते हैं। लेकिन पूरे स्टेडियम को कार्यदाई संस्था कूड़ा घर बना दिया है। किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कराए जा रहे सभी कार्यों को अति शीघ्र पूरा कराएं और कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जाए। निर्माणाधीन क्रिकेट पिच के खराब गुणवत्ता पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराए जाने पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को भी कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वे रोजाना कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करें और कार्यों कुछ समय से पूर्ण कराए जाने के साथ ही गुणवत्ता भी सुनिश्चित करवाएं। मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने स्टेडियम में कराए जाने वाले पवेलियन एवं चेंज रूम का कार्य अभी तक शुरू न होने पर भी नाराजगी जताई तथा शीघ्र शुरू कराकर पूरा कराए जाने का निर्देश दिया।
डीपीआर में कार्य पूर्ण कराए जाने की समय सीमा निर्धारित न किए जाने को विभागीय अद्भुत कार्य संस्कृति बताते हुए परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल आर0एन0यादव को भविष्य के लिए ताकीद करते हुए मंत्री ने कहा कि उनके इस कार्य संस्कृति पर उनके विरुद्ध कड़ी हो सकती है, उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है।
स्टेडियम में धुआं देख मंत्री भड़के:-

स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट के निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में एकत्र कूड़े में आग लगाकर जलाए जाने के कारण उठ रहे धुवां को देख मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लोग यहां स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं। कूड़े आदि को स्टेडियम के अंदर कतई न जलाये जाने की हिदायत देते हुए कहा कि इससे वातावरण प्रदूषित होता हैं।
निरीक्षण के दौरान यूपीपीसीएल के जीएम जीके सिंह, परियोजना प्रबंधक आर0एन0यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंद्रमौलि पांडेय, मंत्री के प्रतिनिधि आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

धनेसरा तालाब एवं बकरिया कुंड का विकास कार्य शीघ्र हो पूरा- सूचना राज्यमंत्री:-

उत्तर प्रदेश के विधि न्याय, युवा कल्याण, खेल एवं सूचना राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण राजेश कुमार से फोन पर वार्ता के दौरान धनेसरा तालाब एवं बकरिया कुंड के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कराए जाने हेतु कहां। उन्होंने दोनों तालाबों की चहारदीवारी बनवाकर गेट लगवाए जाने के साथ ही मौके से शीघ्र अतिक्रमण हटवाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्ण घंटा तालाब के भी विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाने पर विशेष जोर दिया।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *