बरेली
– शनिवार को रोटरी भवन, बरेली में राष्ट्रीय गीतकार डॉ दीपंकर गुप्त द्वारा एक शाम श्री राम के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने की। मुख्य अतिथि महापौर उमेश गौतम रहे एवं विशिष्ट अतिथिगण उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा एवं समाजसेवी श्री धर्मेंद्र गुप्ता रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कवि डॉ अखिलेश गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर डॉ दीपंकर गुप्त द्वारा संपादित साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं जन चेतना को समर्पित पाक्षिक पत्रिका ‘रामदूत’ का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राम भक्तों को अयोध्या से लाया गया सरयू जल, दीपक, प्रसाद के साथ पूजन सामग्री सभी भेंट की गई तथा सभी को राम दरबार, अंग वस्त्र राम तिलक लगाकर भेंट किए गए।
कार्यक्रम में कवियों ने प्रभु श्री राम पर केंद्रित काव्य पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया और सभागार श्री राम के जयकारों से गूँज उठा।
कवियों में उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट,प्रवीन कुमार शर्मा, जिला इको क्लब प्रभारी राज शुक्ल गजल राज, अनुज चौहान एवं रीतेश साहनी आदि ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में सुनील गुप्ता, संजय टंडन, जयंत कुमार पाठक, महेश भाटिया, विजय कमांडो, पार्षद गरिमा कमांडो, रमेश रंजन आदि का विशेष सहयोग रहा।
– बरेली से पी के शर्मा