डॉ आंबेडकर की जयंती पर लगा शिविर,332 लोगो का हुआ उपचार

पिंडरा/वाराणसी- डा० भीमराव रामजी अंबेडकर जयंती के अवसर शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा क्षेत्र के तीन दलित बस्ती कैम्प लगाकर 332 मरीजो का उपचार किया। कैम्प का निरीक्षण विधायक डॉ अवधेश सिंह ने किया।पिंडरा के मुसहर बस्ती राजेतारा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बस्ती के 108 लोगो का जांच कर दवाईयां वितरित किया गया इस अवसर पर विधायक डा० अवधेश सिंह ने कहाकि डॉ अम्बेडकर जी भी कहा करते थे कि जब तक समाज के दबे कुचले लोगो को समाज के मुख्य धारा में नही जोड़ा जाता तब तक हमारी स्वतन्त्रता अधूरी रहेगी।
वही करखियाव में 103 और नाहिया में 111 लोगो का उपचार किया गया। शिविर में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ एच सी मौर्य, मानवाधिकार कार्यकर्ता मंगला राजभर, डॉ अनुपम,डॉ अफरोज अहमद, पवन सिंह, सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी रहे।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *