डॉ अमित शर्मा को मिला राज्य नवाचार पुरस्कार

बरेली। राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला एवं शैक्षिक सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ में किया गया जिसमें बरेली के डॉ अमित शर्मा को विद्यालय में नवाचारी प्रयासों, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा उत्कृष्ट शैक्षिक परिवेश विकसित करने हेतु नवाचारी शिक्षक पुरस्कार, एससीईआरटी लखनऊ के संयुक्त शिक्षा निदेशक, अजय सिंह, एवं उप शिक्षा निदेशक बेसिक, अमरेन्द्र सरन सिंह, द्वारा प्रदान किया गया। पूर्व में राज्य शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित नवाचारी शिक्षक डॉ अमित शर्मा विकास क्षेत्र फरीदपुर के प्रा वि मटिया नगला में बतौर प्रधानाध्यापक तैनात हैं और उन्होंने इस पुरस्कार का श्रेय अपने गुरूजनों, परिजनों, अधिकारियों व विद्यालय के स्टाफ व बच्चों को दिया है। इस अवसर पर AIFTO के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अश्वनी कुमार व प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने भी डॉ अमित शर्मा को पटका पहना कर व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ अमित शर्मा की इस उपलब्धि पर बीएसए विनय कुमार सहित अन्य अधिकारियों, शिक्षाविदों, एवं शिक्षकों ने प्रसन्नाता प्रकट की एवं बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *