डे- नाईट टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में मशरक की टीम ने मारी बाजी

छपरा ( सारण )/बिहार- जिले के इसुआपुर प्रखंड के जयथर मंदिर प्रांगण के खेल मैदान में जय माता दी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में डे-नाईट T-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाईनल मुकाबला इसुआपुर और मशरख के बीच खेला गया । वहीं खेल के पूर्व में जिला परिषद् सारण की अध्यक्ष मीणा अरुण, युवराज सुधीर सिंह, इसुआपुर मुखिया संघ अध्यक्ष संगम बाबा व मशरख की जिला पार्षद सदस्या पुष्पा सिंह ने संयूक्त रुप से फीता काटकर मैच की शुरुआत करवाई । वहीं 10 ओवरों के खेल में मशरख की टीम ने टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 ओवरों में 03 विकेट खोकर 106 रनों का लक्ष्य रखा। और वहीं जवाबी पारी खेलते हुये इसुआपुर की टीम अपने पूरे ओवर की समाप्ति के बाद 9 विकेट खोकर 84 रनों पर हीं सिमट गई । मैन आफ द सिरिज का पुरस्कार इसुआपुर टीम के इमरान को जयथर पंचायत की सरपंच रीमा देवी व सरपंच पति पंकज सिंह सेलिंग फैन देकर पुरस्कृत किया । वहीं मैन आफ द मैच का पुरस्कार मशरख टीम के कैप्टन युवराज सुधीर सिंह को प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने दिया । बता दें की लम्बी पारी खेलते हुये युवराज सुधीर सिंह ने 32 गेंदों पर 62 रन बनाये थे । वहीं उपविजेता और विजेता टीम के कैप्टन को मुखिया संगम बाबा व मशरख की जिला पार्षद सदस्या पुष्पा सिंह ने कप देकर सम्मानित किया । टुर्नामेन्ट के आयोजक रमेश सिंह, विकास सिंह, संजीव सिंह व राकेश बाबा थे । -रिपोर्टर, गोपाल साहनी, ब्यूरोचीफ छपरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *