डीबीटी एप ने शिक्षकों को उलझाया, बच्चों की पढ़ाई हुई चौपट

बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में डीबीटी एप पर बच्चों के डाटा फीडिंग का काम चल रहा है। मगर यह काम अभी तक पूरा नही हो सका है। वजह बताया है कि एप और वेबसाइट का सही ढंग से काम न करना। हालात अब यह हो चुके है कि शिक्षक संघ डीबीटी एप की वजह से बच्चों की पढ़ाई चौपट होने का आरोप लगाया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार का कहना है कि इस एप ने शिक्षकों को उलझाया हुआ है। शिक्षकों को महज एक कंप्यूटर ऑपरेटर बनाकर छोड़ दिया गया है। सितंबर में जब स्कूल खुले तो बच्चों को बेहतर पढ़ाई कराकर अच्छे रिजल्ट लाने की कोशिश की गई। मगर 15 दिन ही बीते होंगे कि तब तक डीबीटी एप पर डाटा फीडिंग का आदेश जारी हो गया। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई ध्वस्त हो गई। सभी शिक्षक बच्चों की पढ़ाई छोड़ डाटा फीडिंग का काम करने में जुट गए। मगर इसके बाद भी एप के न चलने की वजह से अभी तक महज 50 फीसदी डाटा ही फीड हो सका है। आरोप है कि विभागीय दबाव की वजह से हालात यह हो चुके है कि जिन शिक्षकों को डाटा फीड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह मजबूरी में 5 से 10 रुपये देकर प्रति बच्चे के हिसाब से डाटा फीड करा रहे है। उन्हें अपनी जेब से भी अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। शिक्षकों का कहना है कि विभाग ने एक कंप्यूटर ऑपरेटर बनाकर छोड़ दिया है। उन्हें उनके मूल कार्य से भटका दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *