मीरगंज, बरेली। हाइवे स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक से डीजल चोरी कर रहे बदमाशों को टोकने पर गुरुवार तड़के पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। आपको बता दें कि थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव कुल्छा खुर्द के पास अमर फिलिंग स्टेशन नाम से बरेली के सनसिटी कालोनी निवासी कुंवर मुकेश कुमार सिंह का पेट्रोल पंप है। बुधवार की रात मे विनोद कुमार निवासी गांव बावली जिला बागपत परचून का सामान ट्रक मे भरकर दिल्ली से बंगाल जा रहा था। चालक ट्रक को हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़ा करके केबिन मे सो गया। पंप पर मैनेजर सुनील कुमार (32) पुत्र गंगाराम निवासी गांव नवदिया मिलक रामपुर, सेल्समैन गेंदन लाल निवासी गांव सिलाईबाड़ा मिलक रामपुर एवं चौकीदार अतुल शर्मा निवासी गांव नगरिया सादात ड्यूटी पर थे। रामपुर की ओर से आई सफेद रंग की एक्सयूवी गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे ट्रक के पास आकर रुकी। कार सवार लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखकर चौकीदार ने मैनेजर को सूचना दी। डीजल चोरी का संदेह होने पर मैनेजर, चौकीदार और सेल्समैन ट्रक की ओर गए। पंपकर्मियों को आता देख गाड़ी मे बैठे बदमाश ने गोली चला दी। गोली पंप मैनेजर के कंधे पर पीछे से लगी। मैनेजर के गोली लगने पर दोनों कर्मचारी पंप की ओर भागे। वही घायल मैनेजर कुछ दूर जाकर जमीन पर गिर गया। थोड़ी ही देर मे सुनील कुमार की मौत हो गई। गोली मारने के बाद बदमाश कार मे बैठकर भाग गए। बदमाशों के भागने के बाद चौकीदार ने पंप मालिक को घटना की सूचना दी। उधर सेल्समैन ने गांव धनेली स्थित मैनेजर की ससुराल मे घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही ससुराली मौके पर पहुंच गए। ससुराली घायल मैनेजर को सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने मैनेजर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीओ आरके मिश्रा मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चौकीदार से पूछताछ की। चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, शाम को मृतक पंप मैनेजर का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद एम्बुलेंस द्वारा घर लौट रहे परिवारजनों ने नेशनल हाईवे स्थित अमर फिलिंग स्टेशन पर शव वाहन रोककर प्रदर्शन किया। इस दौरान मृतक के परिजनों की सीओ राजकुमार मिश्र समेत अन्य पुलिस कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। सीओ राजकुमार मिश्र के आश्वासन पर मृतक के परिजन शांत हुए और शव अपने घर गांव नवदिया थाना मिलक ले गए।।
बरेली से कपिल यादव