बिहार:(हाजीपुर) वैशाली जिले के महुआ अनुमंड क्षेत्र के महुआ थाना कांड संख्या 256/18 में निर्दोष लोगों को फंसाए जाने को लेकर, सिघाड़ा रामराय के दर्जनो लोगों ने डीएसपी कार्यालय महुआ पहुँच निर्दोष लोगों को मामले से मुक्त करने की माँग कर रहे थे।स्थानीय ग्रामीण अनिल कुमार ,अजय कुमार ,गौरव कुमार ,प्रकाश कुमार सहित रामराय सिघाड़ा के दर्जनो लोगों ने बताया कि वीते दिनों गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा महुआ थाना कांड संख्या 256/18 दर्ज कराया गया था । जिसमें निर्दोष लोगों को आरोपी बनाया गया है।दर्जनो लोगों ने डीएसपी कार्यालय से लौटकर बताया कि फोन पर डीएसपी महोदया से आश्वासन मिला है । तथा लोग अपनी माँग को लिखित रूप में कार्यालय में देकर आए है।लोगों ने मामले की जाँच कर निर्दोष लोगों को मामले से बरी किए जाने की माँग की है।
रिपोर्टर: शराफत खान, महुआ अनुमंडल प्रभारी, वैशाली- बिहार