शाही, बरेली। जिले की तहसील मीरगंज क्षेत्र के शाही मिर्जापुर मार्ग छोटे छोटे तालाबो में तब्दील हो जाने से आए दिन मार्ग पर ट्रक फंस जाते है। धनेटा शीशगढ़ मार्ग पर मिर्जापुर चौराहे से शाही को जाने बाले मार्ग की दूरी दो किलोमीटर है। पूरा मार्ग छोटे छोटे तालाबो में तब्दील हो गया है। डीएम साहब! एक नजर इधर भी कर लीजिए। शाही मिर्जापुर मार्ग के दोनों किनारों पर आए दिन ट्रक और सबारी बाहनों के फसने का सिलसिला जारी है। भारी बाहन तीन दिन तक फसे हुए देखे गए है। माल वाहक बाहनों का माल दूसरे बाहन में ट्रांसफर करके क्रेन से बाहनों को निकाला जाता है। इस बीच बाहनों का आबगमन बाधित रहता है। इस सड़क मार्ग से शीशगढ़ की तरफ से भोजीपुरा धौरा टांडा बहेड़ी अगरास और बहीं दूसरी तरफ शाही की तरफ से भोजीपुरा धौरा टांडा की तरफ से शीशगढ़ की तरफ को जाने बाले सैकड़ों गांव का आबागमन बाधित है। मार्ग की दयनीय दशा को देखते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान वेग ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मार्ग पर धान की रोपाई कर अधिकारियों का ध्यान मार्ग की तरफ आकृष्ट करना चाहा था और पीडब्लूडी के अधिकारियों को एक माह के अंदर मार्ग ठीक न करने पर एक्सईएन कार्यालय पहुंचकर एक्सईएन का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया था। एक माह बीतने को है मार्ग की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आबागमन होता था। मार्ग अबरुद्ध होने से यात्रियों को मिर्जापुर से शाही की मात्र 2 किलोमीटर दूरी तय करने के लिए 25 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होती है। यही स्थिति शाही से मिर्जापुर जाने बाले यात्रियों की है। आए दिन अखबार और सोशल मीडिया में खबरें प्रकाशित हो रही है फिर भी शासन और प्रशासन के कान पर जूं नही रेंग रही है।।
बरेली से कपिल यादव