डीएम शक्ति, सीडीओ स्नेहा, एसएसपी भूमिका व डीएसटीओ सिद्धि बनी होनहार छात्राओं ने सुनी समस्याए

बरेली। जिले में महिला सशक्तीकरण का नजारा बेटियों ने पेश किया। गुरूवार को 17 बेटियों को एक दिन का अधिकारी बनाया गया। मिशन शक्ति के तहत बरेली की इंटरमीडिएट की टॉपर छात्र शक्ति गंगवार कोडियम और भूमिका चंद्रा को एसएसपी, रेनू कुमारी को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), फैजा को अपर जिलाधिकारी (नगर), जीनत बी को सिटी मजिस्ट्रेट, शिवानी गुप्ता को एनआइसी डायरेक्टर, पाखी अग्रवाल को जिला प्रोबेशन अधिकारी, नीजर बी को डीआईओएस, स्नेहा पटेल को मुख्य विकास अधिकारी, अंशिका सक्सेना को उपायुक्त मनरेगा, अपर्णा सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, छवि गुप्ता को जिला पंचायत राज अधिकारी, करुना गंगवार को जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, आकांक्षा को जिला कृषि अधिकारी, सिद्धि शर्मा को जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी, सौम्या मौर्या को जिला विद्यालय अधिकारी को एक दिन का अधिकारी बनाया गया। तकरीबन एक घंटे के लिए शहर की कमान मेधावी छात्राओं के हाथ में रही। जिला अधिकारी शक्ति गंगवार के ऑफिस पहुंचते ही डीएम नितीश कुमार ने फूल देकर स्वागत किया। एसएसपी कार्यालय पहुंचते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फूल देकर भूमिका चंद्रा का स्वागत किया। इस दौरान मिशन शक्ति की पत्रिका भी दी गई भूमिका चंद्र ने ऑफिस का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कई फरियादियों की समस्याएं भी सुनी संबंधित थानों के कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। शहर और देहात क्षेत्र के थाने की जानकारी भी ली। डीआईओएस ऑफिस मे नीजर बी ने यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर जायजा लिया। जिला अर्थ एवं सांख्यकी अधिकारी बनीं 10वीं की टॉपर सिद्धि शर्मा ने कार्यभार संभालते ही विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक की। जिले के विभागों के बारे में जाना। जब उन्होंने विभागों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, कृषि, पंचायती राज, डूडा और पूर्ति विभाग में कई कार्य अभी विलंब से चल रहे हैं। इस पर उन्होंने कार्यों की प्रगति बढ़ाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी पांचों विभाग को पत्र जारी कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसए की जिम्मेदारी अपर्णा सिंह को दी गई है। अपर्णा एक स्कूल में निरीक्षण करने पहुंची तो वहां अजब कारनामा दिखाई दिया। प्राइमरी स्कूल नरियावल में ऑनलाइन क्लास की जगह एक मार्केटिंग कंपनी का प्रचार हो रहा था। वहां गांव वालों को जुटाकर मल्टीलेवल मार्केटिंग का गुर सिखाया जा रहा था। गुरुवार की सुबह बीएसए विनय सिंह से चार्ज लेने के बाद अपर्णा सिंह ने स्कूलों के निरीक्षण का कार्यक्रम बनाया। बीएसए विनय कुमार के साथ अपर्णा बिथरी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल नरियावल में पहुंची। यहां का नाजारा देख अपर्णा और बीएसए दंग रह गए। स्कूल में बच्चों की जगह गांव के लोग जुटे थे। टीचर बच्चों की ऑनलाइन क्लास की जगह गांव वालों को पढ़ा रही थीं। पता चला कि गांव वालों को मार्केटिंग कंपनी से कैसे कमाई की जाए, इसके बारे में ज्ञान दिया जा रहा था। मल्टीलेवल मार्केटिंग के बारे में शिक्षा दी जा रही थी। एडीएम, एसडीएम, उपायुक्त मनरेगा, एनआईसी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डीआईओएस समेत सत्रह पदों को बेटियों ने संभाली। एक से दो घंटे के लिए प्रभार संभालने वाली बेटियों को भविष्य में सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा भी इस दौरान दी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *