डीएम व विधायक ने गोवंश आश्रय स्थल का किया भूमि पूजन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रसूला चौधरी मे डीएम मानवेंद्र सिंह व विधायक भोजीपुरा बहोरन लाल मौर्य ने आश्रय स्थल का भूमि पूजन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि रसूला चौधरी के गांव में वर्तमान में 13 एकड़ चारागाह की जमीन पर आश्रय स्थल बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 गांव के प्रधानों की कमेटी बनाई जाएगी। प्रत्येक गांव के प्रधान से 11 हजार की धनराशि लेकर चारा उगाने के लिए व्यवस्था की जाएगी। गौशाला में एक दिव्यांग को भी रखा जाएगा। जिसको एक साइकिल दी जाएगी। उसकी तनख्वाह की व्यवस्था भी की जाएगी। गौशाला कमेटी मे आसपास गांवों रुकुमपुर, माधोपुर, रसूला, धंतिया, बादशाहनगर, चिटौली, मनकरी, कुरतरा, रहपुरा जागीर, पनबडिया गांव को रखा गया है। इस गौशाला में 500 गौ वंशीय पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा रुकुमपुर मे लगभग 11 एकड़ मे पशुओं के लिए चारा उगाया जाएगा। रुकमपुर मे चारा उगाने के लिए शनिवार को शिलान्यास बीडीओ ने किया। कार्यक्रम में सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, एडीएम सिटी डॉ आरडी पांडे, एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र, बीडीओ अतुल यादव, डीके शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी व गांव के प्रधान लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन जितेंद्र कुमार गंगवार ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *