बरेली। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों काे बुधवार को याद किया गया। कलेक्ट्रेट समेत बिथरी चैनपुर की ग्राम पंचायत भरतौल, ग्राम पंचायत पुरनापुर में कार्यक्रम हुए। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। डीएम ने बिथरी चैनपुर की मॉडल ग्राम पंचायत भरतौल मे शहीदों के नाम पर बनाए गए शिलाफलक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही पौधरोपण किया। ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ। ग्राम पंचायत पुरनापुर मे तालाब पर लगाए गए शिलाफलक पर पुष्प अर्पित किए गए। डीएम ने शहीदों के परिजनों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यहां सीडीओ जग प्रवेश, जिला पंचायती राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आदि मौजूद रहे। वही कलेक्ट्रेट सभागार मे डीएम की मौजूदगी मे अधिकारियों, कर्मचारियों ने पंच-प्रण की शपथ ली। यहां एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव