डीएम ने लगाई चौपाल में ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक व ग्राम प्रधान को फटकार

*जल सरक्षण,पौधारोपण, शिक्षा के निगरानी के लिये बनाया कमेटी

*प्लास्टिक,थर्माकोल पत्तल का प्रयोग करने पर दस हजार तक जुर्माना

वाराणसी/सेवापुरी – जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने आज विकासखंड सेवापुरी के करधना प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में चौपाल लगाया इस अवसर पर उन्होंने राशन के दुकानदार को निलंबित करते हुए ग्रामविकास अधिकारी, ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाई उन्होंने शिक्षा, जल संरक्षण और पौध रोपण के लिए कमेटियां बनाई उन्होंने ग्राम सभा की संपत्ति पर कब्जा कर चाहरदीवारी बनाने वाले को फटकार लगाते हुए तत्काल खाली कराने का निर्देश दिया
जिलाधिकारी मंगलवार को सायं काल 4:00 बजे करधना प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले शिक्षा के विषय में लोगों को जागरूक किया और कहा कि समाज में गरीबी से उठने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों को निर्देशित किया कि 3 महीने के बाद इंग्लिश मीडियम और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच कंपटीशन होगा मैं खुद आऊंगा उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षक काफी पढ़े लिखे हैं इसलिए आप लोग अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में भेजें इसके लिए उन्होंने एक कमेटी का गठन किया जिसमें 7 लोगों को शामिल किया गया जिनका काम विद्यालय में पठन-पाठन की निगरानी और शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि स्वच्छता जीवन के लिए जरूरी है इसलिए सर्वप्रथम प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं के प्रयोग न करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में कूड़ा खेतों गलियों व नालों में फेंक दिया जाता है जिससे खेती के उत्पादन पर असर पड रहा है उन्होने कहा कि शादी व्याह के दौरान प्लास्टिक के बर्तन का उपयोग करने पर ग्राम सभा दस हजार से 50 हजार तक जुर्माना लगायेगा उन्होंने इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से गांव में बनाए गए शौचालयों की जानकारी ली जिसमें 1100 शौचालय बनाने का लक्ष्य था लेकिन 745 शौचालय बन पाए थे शौचालयों के पैसे को लाभार्थी के खाते में देने का निर्देश दिया और कहा कि ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान शौचालय नहीं बनाएंगे शौचालय खुद लाभार्थी बनाएंगे इसके लिए लाभार्थी 3 दिन के अंदर गड्ढे की खुदाई कर ग्राम विकास अधिकारी से मिलकर चेक प्राप्त कर सकते हैं। वर्षा के जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया और कहा कि यदि आप जागरूक नहीं होगी तो आने वाले समय में पानी का संकट उत्पन्न हो जाएगा उन्होंने हैंड पंप के पास सोख्ता टैंक बनाने का निर्देश दिया ग्रामीणों से श्रमदान कर नाली बनाते हुए तालाबों को कोई नहर से जोड़ने का निर्देश दिया इसके लिए भी पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि बंद पड़े मनरेगा का कार्य 15 दिन के अंदर शुरू नहीं किया जाता तो रोजगार सेवक ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया जाएगा मनरेगा मजदूर नैना देवी ने छह महीने से मनरेगा कार्य का पैसा नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर डीएम ने बीडीओ से तत्काल मनरेगा मजदूरी के भुगतान का निर्देश दिया चौपाल के दौरान गांव में जगहों पर खड़ंजा बिछाने का प्रस्ताव बनाया गया था जिसको डीएम ने रद्द करते हुए मिट्टी के कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया डीएम ने वृक्षारोपण के बावत ग्रामीणों से आह्वान किया कि नि:शुल्क मिलने वाला पौधों को आप अपने खेतों और दरवाजे पर लगाकर उसकी सुरक्षा करें इस संबंध में इसके सुरक्षा के लिए भी पांच सदस्य कमेटी बनाई गई है। इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि गांव में 8000 पौध लगाने का लक्ष्य है जिसमें 40 लोगों ने पौध लगाने की मांग की है जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को 11000 और पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के मंशा के अनुरूप किसानों की आय पौधरोपण से दोगुनी होगी इस मामले में अपने गांव मथुरा का उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। ग्रामीणों से उन्होंने राशन वितरण के बाबत जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों ने एक कोटेदार की शरद पांडे की जमकर शिकायत की जिस पर डीएम ने कोटे को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का निर्देश दिया इस बीच ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के जमीन को कब्जा करने की बात रखी जिस पर डीएम ने चौपाल से उठकर मौके पर गए जहां पर कब्जा जमाए अशोक पासवान विनोद पासवान को फटकार लगाते हुए जमीन खाली कर देने का निर्देश दिया चौपाल में विकलांग सोनू गुप्ता ने आवास के लिए गिड गिडाता रहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई | इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरांग राठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीबी सिंह डीसी मनरेगा जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी एसडीएम यादव प्रमोद पांडे तहसीलदार मनोज पाठक सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।चौपाल के बाद जिला धिकारी ने विद्यालस परिसर में पौधारोपण किया| उन्होने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम विकास अधिकारी समेत मुख्य चिकित्सा धिकारी जच्चा बच्चा केन्द्र के नवीनीकरण का भी निर्देश दिया|

रिपोर्ट:-चंद्रभान सिंह कपसेठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *