Breaking News

डीएम ने रामगंगा के निर्माणाधीन पुल व प्रस्तावित बस अड्डे का किया निरीक्षण, एप्रोच रोड बनाने के दिये निर्देश

मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी/बरेली । शुक्रवार को डीएम नितीश कुमार ने विधायक मीरगंज के साथ रामगंगा में गोरा लोकनाथपुर में बनाए जा रहे पुल का निरीक्षण किया। डीएम ने पुल की एप्रोच रोड जून माह में बनाने का निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। भाजपा नेताओं ने एप्रोच रोड में रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल करने की शिकायत डीएम से की। डीएम ने बाढ़ खंड की बाढ़ परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। डीएम नितीश कुमार, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, बाढ़ खंड, पीडब्ल्यूडी एवं सेतु निगम के अधिकारियों के साथ गोरा लोकनाथपुर में रामगंगा में बन रहे पुल पर पहुंचे। डीएम व विधायक ने पुल का निरीक्षण किया। सेतु निगम के अधिकारियों ने डीएम को बताया पुल का निर्माण कार्य कई माह पूर्व पूरा हो चुका है। बारकोड का काम शेष है। यह काम एप्रोच रोड बनने के बाद होगा। डीएम ने एप्रोच रोड को देखा। गोरा लोकनाथपुर की मजार से पुल तक मिट्टी कार्य चल रहा है। गोरा के प्रमोद शर्मा एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक मोहन गंगवार ने एप्रोच रोड में रेतीली मिट्टी का इस्तेमाल होने की शिकायत डीएम से की। उन्होने कहा बारिश में रेतीलीम मिट्टी पानी में बह जाती है। बाबूराम तुरैहा ने गांव में बंदोबस्त विभाग द्वारा जमीन के प्लाट में किसानों की जमीन का सीमांकन न करने की शिकायत की। डीएम ने एप्रोच रोड का काम जून माह में पूरा करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए। डीएम ने गांव हेमराजपुर और मोहम्मदगंज में बाढ़ खंड द्वारा तैयार बाढ़ परियोजनाओं का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड राजेंद्र कुमार ने डीएम को बताया परिजनाएं पूरी हो गई है। डीएम विधायक ने शाही में किच्छा नदी के एप्रोच रोड का निरीक्षण किया। विधायक ने अधिकारियों से कहा 10 दिन में एप्रोच रोड की सुरक्षा को पत्थर कार्य पूरा कर ले। किच्छा नदी में जल स्तर बढ़ा तो सारी बालू बह जायेगी। डीएम विधायक ने कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में रोडवेज के प्रस्तावित बस अड्डे का निरीक्षण किया। विधायक ने बताया प्रस्ताव शासन में लंबित है। डीएम ने रोडवेज अधिकारियों से बात की। निरीक्षण में सहायक अभियंता पुनीत कुमार, दिलशाद हुसैन, जेई विजय चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, केपी राना, तेजपाल फौजी, राजीव गंगवार, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *