डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, एमएलसी चुनाव की तैयारियां तेज

बरेली। विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। राजनीतिक दलों से मतदेय स्थलों के चयन से पहले बदलाव के संबंध में आवेदन मांगे गए। हालांकि, चुनाव आगामी साल दिसंबर में होने की संभावना जताई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिनिधियों को बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से निर्देश दिये गए हैं कि राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श कर मतदेय स्थलों का चयन पुनरीक्षण प्रकिया शुरू होने से पहले कर लें। आयोग के मानक के अनुसार मतदान के लिए किसी भी मतदाता को अधिकतम 16 किलोमीटर की दूरी तय किये करने का प्राविधान है। मतदेय स्थलों के चयन में मतदाताओं को कम से कम दूरी तय करनी पड़े और वहां एएमएफ की सभी व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए। जिले में 23 मतदेय स्थल हैं, जिनकी सूची प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए कहा गया कि यदि किसी दल या उसके प्रतिनिधि आदि को मतदेय स्थल को परिवर्तित कराने के संबंध में कोई प्रस्ताव देना हो तो वो निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं। उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये। मतदेय स्थलों पर एएमएफ एवं ईएमएफ से संबंधित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध हैं या नही, इसकी स्थिति परखने के लिए भी कहा गया है। उप जिलाधिकारियों को मतदेय स्थलों का भ्रमण करने के भी निर्देश दिये। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव के साथ भाजपा के आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे। एमएलसी शिक्षक चुनाव 2020 मे हुए थे। पिछले चुनाव मे भाजपा के हरि सिंह ढिल्लो ने सपा के संजय मिश्र को 4864 मतों से हराया था। चुनाव में ढिल्लो को 12827 वोट मिले थे जबकि संजय को 4864 वोट मिले थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *